मध्य प्रदेश 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) मध्य प्रदेश के वृंदावन के पानी गांव तिराहे पर स्थित परिक्रमा मार्ग पर मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज हवा के चलते पुलिस विभाग का एक मोबाइल सीसीटीवी टावर अनियंत्रित होकर 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन पर गिर गया। गनीमत रही कि टावर लाइन से टकराकर वहीं अटक गया,जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई,जिससे पानी गांव सहित आसपास के इलाकों में 24 घंटे से अधिक समय तक अंधेरा छाया रहा। वहीं, टावर के परिक्रमा मार्ग पर गिरने से मार्ग भी बाधित हो गया, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अगले दिन विद्युत विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मोबाइल सीसीटीवी टावर को हटाने का कार्य शुरू किया। कई घंटों की मेहनत और सावधानी के बाद टावर को सुरक्षित तरीके से हटाया गया। इसके बाद विद्युत लाइन की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और परिक्रमा मार्ग भी दोबारा सुचारू हो सका।इस पूरे रेस्क्यू और मरम्मत अभियान के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ संदीप वार्ष्णेय, जेई संजय कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। वहीं,मथुरा गेट चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए अहम भूमिका निभाई।फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है,लेकिन इस घटना ने तेज हवाओं के दौरान ऊंचे ढांचों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।