चंडीगढ़ 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) चंडीगढ़ में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं। एहतियातन कई सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।जानकारी के मुताबिक धमकी मिलने वाले स्कूलों में सेक्टर-25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-16 का मॉडल स्कूल, सेक्टर-45 का सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-35 का मॉडल स्कूल और सेक्टर-19 का मॉडल स्कूल शामिल हैं। जैसे ही ई-मेल की सूचना मिली, चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसएसपी, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।सुरक्षा कारणों के चलते सेक्टर-7 स्थित केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर-47 मॉडल स्कूल,सेक्टर-22 मॉडल स्कूल, रिहान इंटरनेशनल स्कूल और विवेक हाई स्कूल सेक्टर-38 को भी तत्काल खाली करा लिया गया। इन सभी स्कूल परिसरों में पुलिस ने गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद होने की पुष्टि नहीं हुई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी किस लोकेशन से और किस उद्देश्य से भेजी गई। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों के आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।चंडीगढ़ पुलिस ने अभिभावकों और आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।
You May Also Like
गांवों से ग्लोबल सिटी तक मोहाली के शहरी रूपांतरण की कहानी
- Vishal
- December 31, 2025
जूनियर फुटबॉल को संजीवनी की ज़रूरत दूसरे राज्यों की मज़बूत टीमों से मुकाबले से ही बढ़ेगा स्थानीय खिलाड़ियों का हौसला
- Vishal
- January 19, 2026
चंडीगढ़ के 5 बड़े लंबित मुद्दों पर फैसला जल्द, अमित शाह की अध्यक्षता में होगी अहम बैठक
- Vishal
- January 13, 2026
29 जनवरी को चंडीगढ़ को मिलेगा नया मेयर, चुनाव कार्यक्रम घोषित
- Vishal
- January 17, 2026