राजस्थान 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) राजस्थान के बूँदी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिकाओं और नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे आवास निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के विभिन्न चरणों के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या, स्वीकृत प्रकरणों और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।बैठक में यह भी बताया गया कि कई लाभार्थियों को योजना के तहत प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। इस पर जिला कलेक्टर ने नियमों के अनुसार पात्र लाभार्थियों को द्वितीय किस्त शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए, ताकि आवास निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के पात्र रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया, ताकि उन्हें आर्थिक मजबूती मिल सके।समीक्षा बैठक में नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र मीणा, एलडीएम राजीव गुप्ता सहित जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

आंध्र प्रदेश श्रीशैलम मंदिर परिसर में नए साल पर डांस, अन्नसत्र के 5 कर्मचारियों पर केस दर्ज

7 जनवरी( दैनिक खबरनामा )आंध्र प्रदेश पुलिस ने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर से…
Share to :

सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, गोगुंडा कैंप क्षेत्र से नक्सलियों का हथियार विस्फोटक डंप बरामद

सुकमा 7 जनवरी (दैनिक खबरनामा)छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान…
Share to :

भदौरा में निर्णायक जनआंदोलन हज़ारों लोग पटरियों पर लेटे, मालगाड़ी रोकी

मध्य प्रदेश 28 जनवरी 2026 ( दैनिक खबरनामा) मध्य प्रदेश रेल सुविधा…
Share to :

देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आज से शुरू लंबी दूरी की हाईटेक यात्रा

नई दिल्ली 17 जनवरी (दैनिक खबरनामा) नई दिल्ली देश को मिली पहली…
Share to :