मोहाली 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की सरेआम गोली मारकर हत्या के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। अदालत ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए पंजाब के डीजीपी से जवाब तलब किया है और अगली सुनवाई 15 जनवरी को तय की है। हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि डीजीपी अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हों।हाईकोर्ट ने सरकार से कई अहम सवाल पूछे हैं। अदालत ने जानना चाहा कि कबड्डी मैच के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी या नहीं, आयोजन स्थल के बाहर कितने पुलिसकर्मी तैनात थे और सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए थे। अदालत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि ऐसे हालात में अदालत सवाल नहीं करेगी, तो फिर कौन करेगा?
15 दिसंबर को हुई थी सनसनीखेज वारदात यह वारदात 15 दिसंबर को मोहाली के सोहाना में आयोजित कबड्डी कप के दौरान हुई। मैच के दौरान दो युवक सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे। पहले उसके चेहरे पर शॉल डाली गई और फिर उसके सिर में गोली मार दी गई। गोली लगते ही राणा जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 900 से 1000 दर्शक, फिर भी फरार हुए शूटर सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि कबड्डी मैच के दौरान करीब 900 से 1000 लोग मौजूद थे और हत्या शाम 5:55 बजे हुई। हाईकोर्ट ने सवाल किया कि क्या आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे और सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी।
सरकार ने बताया कि मौके पर 10 हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि हजारों लोगों की मौजूदगी में दो शूटर खुलेआम गोलियां चलाकर फरार हो गए। अदालत ने कहा कि इस घटना ने पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।अब 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई में हाईकोर्ट इस पूरे मामले पर पंजाब पुलिस और सरकार से विस्तृत जवाब मांगेगा।