मोहाली 29 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब सरकार द्वारा प्रदेशभर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है। मोहाली से सटे झामपुर-मनाना रोड पर अवैध कॉलोनियां खुलेआम विकसित की जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल कथित तौर पर संबंधित अधिकारियों की जानकारी में चल रहा है।
स्थानीय लोगों और बिल्डरों का आरोप है कि अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों की कुछ अधिकारियों और कमांडो से सीधी सांठगांठ है। आरोप है कि नियमित रूप से ऊपर तक ‘मैनेजमेंट’ पहुंचाया जाता है, इसी कारण बिना किसी भय के यह गैरकानूनी गतिविधि लगातार जारी है। प्लॉट काटने और निर्माण कार्यों के नाम पर भोले-भाले लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है।सूत्रों के अनुसार, अवैध कॉलोनियों के चलते सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है, वहीं आम लोगों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।मामले को लेकर जब आला अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दावा किया। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।इस संबंध में गमाडा के एसीई राकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जांच के बाद अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अब देखना यह होगा कि प्रशासन के ये दावे जमीनी स्तर पर कितने प्रभावी साबित होते हैं या फिर अवैध कॉलोनियों का यह कारोबार यूं ही चलता रहेगा और आम लोग ठगे जाते रहेंगे।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

शिरोमणि अकाली दल जिला मोहाली द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन

मोहाली 10 जनवरी (जगदीश कुमार) मोहाली शिरोमणि अकाली दल जिला मोहाली की…
Share to :

पंचकूला में तेंदुए की दहशत, सेक्टर-6 में घर के पास दिखने से फैली अफरा-तफरी मौके पर पहुंची वन्यजीव विभाग की टीम

हरियाणा 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंचकूला में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना से…
Share to :

जैन सेवा संघ हैदराबाद के कार्यकारिणी चुनाव में ऐतिहासिक जीत

हैदराबाद से बड़ी खबर सामने आई है। श्री जैन सेवा संघ हैदराबाद…
Share to :

शहीदी दिवस पर फेस-1 मार्केट में श्रद्धा और सेवा का संगम, मेयर अमरजीत सिंह जीती ने किया नमन

मोहाली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार ) मोहाली के फेस-1 मार्केट में शहीदी…
Share to :