चित्तौड़गढ़ 23 जनवरी(दैनिक खबरनामा)चित्तौड़गढ़,राजस्थान
राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के द्वितीय चरण के अंतर्गत शुक्रवार को प्रातः 11 बजे चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम से पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सामूहिक गायन कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू-अ) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, यूआईटी से अंशुल आमेरिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।