जयपुर 7 जनवरी(दैनिक खबरनामा)जयपुर पिंक सिटी के मोहल्ला म्हारो की नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाही इमामबाड़े के समीप सड़क पर अवैध रूप से रखी गई लकड़ी की टाल और उसके सामने चल रही अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर स्थानीय नागरिकों और इमामबाड़े के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि सड़क पर इस प्रकार लकड़ी का भंडारण और खुलेआम गैस रिफिलिंग की गतिविधियां किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।इमामबाड़े के प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त लकड़ी की टाल सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से लगाई गई है, जिससे राहगीरों, श्रद्धालुओं और वाहन चालकों को गंभीर खतरा बना हुआ है। वहीं, इसके ठीक सामने की जा रही अवैध गैस रिफिलिंग न केवल विस्फोट की आशंका को बढ़ाती है, बल्कि यह सुरक्षा मानकों और कानूनों का खुला उल्लंघन भी है।इमामबाड़े के पदाधिकारियों ने प्रशासन से स्पष्ट मांग करते हुए कहा,सड़क पर रखी गई लकड़ी की टाल को तत्काल हटाया जाए और अवैध गैस रिफिलिंग को बंद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस और संबंधित विभाग इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।स्थानीय निवासियों ने मोहल्ला म्हारो की नदी थाना प्रशासन से भी शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।