हैदराबाद से बड़ी खबर सामने आई है। श्री जैन सेवा संघ हैदराबाद के कार्यकारिणी चुनाव में जालोर जिले की तलसर पट्टी स्थित मांडवला गांव का नाम गौरवान्वित हुआ है। मांडवला निवासी विक्रम चौधरी ने कार्यकारिणी सदस्य पद पर भारी मतों से जीत दर्ज कर समाज में नई पहचान बनाई है।विक्रम चौधरी, संघवी शा. मांतीलाल रतनचंद चौधरी के सुपुत्र हैं। उन्हें समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला, जिसके चलते उन्होंने निर्णायक बढ़त के साथ यह चुनाव अपने नाम किया। उनकी जीत को समाज में सेवा, समर्पण और विश्वास की जीत के रूप में देखा जा रहा है।विक्रम चौधरी अरिहंत पैनल से उम्मीदवार थे। इस चुनाव में अरिहंत पैनल ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए कुल 19 में से 17 सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। पैनल की इस प्रचंड जीत ने पूरे हैदराबाद जैन समाज में उत्साह और उल्लास का माहौल बना दिया है।इस बड़ी सफलता के बाद समाजबंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने विक्रम चौधरी से जिनशासन, धर्म, शिक्षा और समाज सेवा के कार्यों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की अपेक्षा जताई है।विक्रम चौधरी की इस जीत को न केवल मांडवला गांव बल्कि पूरे जालोर जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
