मध्य प्रदेश 19 जनवरी (दैनिक खबरनामा) मध्य प्रदेश रीवा। देश में एक ओर जहाँ “बेटा-बेटी एक समान” की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर दहेज के लालच में बेटियों की बलि लगातार चढ़ाई जा रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़वा गांव से सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर को गुढ़ थाने में एक महिला की हत्या की सूचना दर्ज कराई गई थी। मृतका की पहचान नेहा पटेल के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व रंजीत पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति रंजीत द्वारा नेहा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आए दिन मारपीट की घटनाएँ होती थीं, लेकिन सामाजिक मर्यादा और लाज के कारण नेहा ने कभी अपने मायके वालों को इसकी जानकारी नहीं दी।29 नवंबर को जब सुबह काफी देर तक रंजीत और उसकी पत्नी कमरे से बाहर नहीं निकले, तो घरवालों को शक हुआ। इस दौरान रंजीत के बड़े भाई पुष्पराज पटेल ने थाने पहुँचकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरे में नेहा का शव पड़ा हुआ पाया।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नेहा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रंजीत पटेल फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश शुरू की और रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 103/380 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है।