चंडीगढ़ 22 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ पंजाबी संगीत जगत के चर्चित गायक प्रेम ढिल्लों के खिलाफ गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने के आरोप सामने आए हैं। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट गुरमीत सिंह बब्बलु ने इस संबंध में जनहित में शिकायत दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने और NDPS एक्ट के तहत जांच की मांग की है।शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रेम ढिल्लों अपने म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया कंटेंट के माध्यम से युवाओं को गन कल्चर और नशे की ओर प्रेरित कर रहे हैं। शिकायत में दावा किया गया है कि कुछ वीडियो में अफीम जैसे प्रतिबंधित नशीले पदार्थ का सेवन दर्शाया गया है, जिससे समाज और खासकर युवा वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।गुरमीत सिंह बब्बलु ने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नशा सप्लाई नेटवर्क की गहन जांच की जाए और यदि कोई आपराधिक तत्व सामने आता है तो सप्लायरों पर सख्त कार्रवाई की जाए।शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रेम ढिल्लों को मिली पुलिस सुरक्षा का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ चलने वाली गाड़ियों में काली फिल्म/टिंटेड शीशों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए गए हैं, जो मोटर व्हीकल नियमों का उल्लंघन हो सकता है।शिकायतकर्ता ने राज्य सरकार के “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान का हवाला देते हुए मांग की है कि गानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नशा व गन कल्चर के प्रचार पर सख्त रोक लगाई जाए, ताकि युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोका जा सके।
फिलहाल प्रशासन की ओर से शिकायत पर जांच प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।