पंजाब 16 जनवरी (दैनिक खबरनामा) पंजाब फतेहगढ़ साहिब की जिला अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह धमकी पूरी तरह फर्जी (होअक्स) पाई गई। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस के अनुसार, अदालत परिसर में मौजूद न्यायिक अधिकारियों को एक ई-मेल के जरिए बम लगाए जाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।सुरक्षा के मद्देनज़र अदालत परिसर को खाली कराया गया और तलाशी अभियान के दौरान लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। मौके पर बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद रहीं।एसपी (डिटेक्टिव) राकेश यादव ने बताया कि सघन तलाशी के बावजूद परिसर से कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।