उत्तर प्रदेश 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)बरेलीशहर में 27 दिसंबर को एक रेस्टोरेंट में आयोजित नर्सिंग छात्रा की जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए हंगामे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी में दो मुस्लिम छात्रों की मौजूदगी को लेकर कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जन्मदिन पार्टी के दौरान अचानक कुछ लोग रेस्टोरेंट में घुस आए और आपत्ति जताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला हाथापाई और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। आरोप है कि पार्टी में शामिल छात्राओं और छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ और मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया।
इस घटना के विरोध में परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना केवल एक निजी समारोह में दखल नहीं है, बल्कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। छात्र संगठन ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।छात्र संगठन का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय का वातावरण पैदा कर रही हैं, जिससे खासकर छात्राएं और अल्पसंख्यक वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। संगठन ने प्रशासन से यह भी मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।फिलहाल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी रेस्टोरेंट में मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और सामाजिक संगठनों की नजर अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

सिख संस्थानों के ‘अपमान’ के आरोप में अकाल तख्त ने पंजाब CM भगवंत मान को किया तलब, 15 जनवरी को नंगे पांव होंगे पेश

तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार कुलदीप सिंह गर्गज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत…
Share to :

मोहाली को मिलेगा लग्ज़री का नया ताज IHCL ने 225 कमरों वाले ताज होटल पर किए हस्ताक्षर

मुंबई,02 जनवरी 2025 ( दैनिक खबरनामा ) भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी…
Share to :

द्वारकाधीश के दर्शन कर भावविभोर हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

द्वारका 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा) द्वारकाकेंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह…
Share to :

मेयर चुनाव से पहले सदन में सियासी सरगर्मी तेज, जोड़-तोड़ की आशंका

चंडीगढ़ 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)नगर निगम की वर्ष 2025 की अंतिम हाउस…
Share to :