उत्तर प्रदेश 26 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) उत्तर प्रदेश बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों भरे सफर को मातम में बदल दिया। नानपारा–लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा कांटा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक शुक्ला अपनी कार (UP 47 U 2214) से अपने मित्रों के साथ नीम करौली आश्रम, उत्तराखंड जा रहे थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे,जिनमें दीपू वर्मा (22 वर्ष), नीतिश सिंह (40 वर्ष), अजय शर्मा पुत्र मदन शर्मा (24 वर्ष) और लवकुश शर्मा (30 वर्ष) शामिल थे।जैसे ही वाहन नानपारा–लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा कांटा के समीप पहुंचा, अचानक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी। हादसा इतना भयावह था कि अभिषेक शुक्ला, दीपू वर्मा और नीतिश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में गंभीर रूप से घायल अजय शर्मा और लवकुश शर्मा को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत को उजागर कर दिया है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा, सीआरपीएफ संभालेगी जिम्मेदारी

नई दिल्ली किस जनवरी ( दैनिक खबरनामा ) नई दिल्ली। केंद्र सरकार…
Share to :

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड हरियाणा में सिरसा सबसे ठंडा, पंजाब में बठिंडा में ठिठुरन

नई दिल्ली 9 जनवरी( दैनिक खबरनामा )उत्तर भारत में भीषण ठंड का…
Share to :

सतना में प्रशासन और बस यूनियन के बीच अहम समन्वय बैठक, यातायात व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं पर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) मध्य प्रदेश के सतना जिले…
Share to :

रियलिटी शोज़ से लेकर आइटम नंबर तक: मलाइका अरोड़ा ने कैसे अपने करियर को संवारा, लग्ज़री लाइफस्टाइल और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी

मुंबई 1 जनवरी (दैनिक खबरनामा )बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन मानी…
Share to :