छत्तीसगढ़ कवर्धा 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन और निर्देशों में भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, कवर्धा द्वारा गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। पेराई सत्र 2025–26 के अंतर्गत अब तक कारखाना प्रबंधन द्वारा कुल 24.85 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य किसानों को भुगतान किया जा चुका है।कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के सतत मार्गदर्शन में कारखाना प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो और उनका भुगतान निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। भोरमदेव शक्कर कारखाना द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफआरपी दर 329.05 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया गया है।प्रत्यक्ष बैंक भुगतान की इस व्यवस्था से पारदर्शिता बनी है और किसानों को बिना किसी देरी के उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हुआ है। समय पर भुगतान होने से क्षेत्र के गन्ना किसानों में हर्ष और संतोष का माहौल है। किसानों ने शासन-प्रशासन और कारखाना प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे किसान हित में एक सराहनीय कदम बताया है।कारखाना प्रबंधन ने बताया कि आगामी दिनों में भी पेराई सत्र के दौरान गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को नियमानुसार समय पर भुगतान जारी रखा जाएगा, ताकि किसानों का भरोसा बना रहे और क्षेत्र में गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहन मिले।
