उत्तर प्रदेश 5 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) प्रयागराज माघ मेला 2026 के तहत पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर अनुमान से कहीं कम श्रद्धालु और यात्री पहुंचने के बाद रेलवे प्रशासन ने रविवार को प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू महाकुंभ जैसी विशेष पाबंदियों को वापस ले लिया। इन पाबंदियों को हटाने का फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया।डिविजनल रेलवे मैनेजर अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसरों में लागू एकतरफा (सिंगल डायरेक्शन) प्रवेश व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया, क्योंकि सुबह के समय भीड़ का स्तर सामान्य से काफी कम रहा।रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छेओकी, नैनी और प्रयाग स्टेशनों पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। प्रयागराज जंक्शन पर अब सिविल लाइंस और सिटी, दोनों ओर से यात्रियों का प्रवेश फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा, पहले बंद किए गए एस्केलेटर और लिफ्ट भी दोबारा चालू कर दिए गए हैं।गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए रेलवे ने महाकुंभ–2025 की तर्ज पर सिंगल डायरेक्शन एंट्री और एग्जिट सिस्टम लागू किया था। हालांकि, श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या अपेक्षा से काफी कम रही, जिससे नियमित यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा।स्थिति की समीक्षा के बाद रेलवे प्रशासन ने रविवार दोपहर से सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुचारू हो सके और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

सीधी | 29 दिसंबर | अमित मिश्रा सीधी जिले के मझौली क्षेत्र अंतर्गत पांढ, ताला एवं मझौली धान खरीदी केंद्रों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जबकि जिला कलेक्टर सीधी द्वारा उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं और कई स्थानों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है, इसके बावजूद कुछ प्रभारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मझौली खरीदी केंद्र स्थित पांढ व ताला क्षेत्र का है, जहां उपार्जन केंद्र प्रभारी नियमों को ताक पर रखकर धान खरीदी कर रहे हैं। स्थानीय किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी को न तो किसी अधिकारी का डर है और न ही किसी कार्रवाई की परवाह। पूर्व में अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि निर्धारित 41 किलो की जगह 41 किलो 200 ग्राम तक धान भरवाया जा रहा है। इतना ही नहीं, नियमों के विपरीत धान की तौल और बोरा भराई का कार्य किसान स्वयं करने को मजबूर हैं, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों का कहना है कि अतिरिक्त धान भरवाने से उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है, लेकिन मजबूरी में वे इस व्यवस्था को सहन कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि कलेक्टर के सख्त निर्देशों और पूर्व निरीक्षण के बावजूद आखिर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी उपार्जन केंद्र प्रभारियों पर कब सख्त कार्रवाई करता है।

मध्यप्रदेश सीधी | 29 दिसंबर (जगदीश कुमार)सीधी जिले के मझौली क्षेत्र अंतर्गत…
Share to :

गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, ढाबे का कुक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश 10 जनवरी(दैनिक खबरनामा)गाजियाबाद में एक सड़क किनारे खाने की दुकान…
Share to :

हिमाचल प्रदेश सैलानियों की बर्फीले नए साल के लिए उमड़ी भीड़

शिमला 31 दिसंबर (दैनिक खबरनामा )नए साल के जश्न को खास बनाने…
Share to :

मुस्तफिजुर रहमान पर बयान पड़ा भारी के.सी. त्यागी से जेडीयू नाराज़, पार्टी से बाहर का रास्ता तय माना जा रहा

नई दिल्ली 8जनवरी (दैनिक खबरनामा)बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर दिए गए…
Share to :