मोहाली 29 दिसम्बर (जगदीश कुमार)मोहाली सिटी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों केकब्जे से अलग-अलग कंपनियों की चोरी की गई कई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।जानकारी के अनुसार,शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसकी Yamaha RX-135 मोटरसाइकिल (नंबर CH-01-V-6522) उसके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना सिटी मोहाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 दिसंबर 2025 को तीन आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों की पहचानपिंड लिंभेवाला निवासी 27 वर्षीय युवक,
पिंड फज्जू माजरा निवासी युवकऔर एक अन्य आरोपी के रूप में हुई।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने