चंडीगढ़, सोमवार 5 जनवरी।(जगदीश कुमार)चंडीगढ़ ट्राइसिटी के युवा उद्यमियों के एक समूह ने सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस मीट के दौरान एक आधुनिक और संगठित गारमेंट केयर स्टार्टअप ‘स्वान क्लीन’ की औपचारिक शुरुआत की। यह स्टार्टअप भारत की पारंपरिक और असंगठित ड्राई-क्लीनिंग इंडस्ट्री में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।ब्रिटिश-इंजीनियर्ड ड्राई-क्लीनिंग तकनीक और लॉन्ड्री सेवाओं के साथ मिलकर शुरू की गई इस पहल के तहत ग्राहकों को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित, भरोसेमंद और हाई-क्वालिटी ड्राई-क्लीनिंग सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टार्टअप का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के जरिए गारमेंट केयर सेक्टर में गुणवत्ता और विश्वास का नया मानक स्थापित करना है।प्रेस मीट के दौरान स्टार्टअप के फाउंडर्स प्रगतीत सिंह, कुलवंत धवन, यश पहल, विनय कुमार और अशोक गाडली के साथ पीयूष खुल्लर और अनुप खुल्लर भी मौजूद रहे। फाउंडर्स ने बताया कि यह स्टार्टअप न केवल इनोवेशन को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को भी प्राथमिकता देगा।फाउंडर्स के अनुसार, ‘स्वान क्लीन’ ने शुरुआती चरण में ट्राइसिटी के सेक्टर-7 चंडीगढ़, सेक्टर-35 चंडीगढ़, सेक्टर-8 पंचकूला, मनीमाजरा रोड जीरकपुर और फेस-8बी मोहाली में अपने पांच सर्विस सेंटर्स स्थापित किए हैं, जिससे बड़ी संख्या में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।मीडिया को संबोधित करते हुए पीयूष खुल्लर ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल एक और स्टार्टअप खड़ा करना नहीं है, बल्कि यह साबित करना है कि युवा उद्यमी स्थानीय उद्योगों में भी ग्लोबल स्टैंडर्ड्स लागू कर सकते हैं, रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ विश्वसनीय सेवाएं विकसित कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक अत्रेय भी उपस्थित रहे। उन्होंने फाउंडर्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के स्टार्टअप भारत की युवा शक्ति की बदलती सोच को दर्शाते हैं, जहां इनोवेशन केवल टेक्नोलॉजी तक सीमित न रहकर रोजमर्रा की सेवाओं को बेहतर बनाने तक पहुंच रहा है।स्टार्टअप की एक खास बात यह भी है कि यह फर्स्ट-जनरेशन उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को सक्रिय समर्थन प्रदान करता है। ट्रेनिंग, ऑपरेशन और टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से ‘स्वान क्लीन’ ने कई युवाओं को अपने सर्विस सेंटर्स स्थापित करने में मदद की है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।
पीयूष खुल्लर ने ड्राई-क्लीनिंग सेक्टर में अब भी प्रचलित पुरानी और हानिकारक प्रक्रियाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि हाई-केमिकल्स का उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि स्वान क्लीन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन करता है और कपड़ों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

नए साल के जश्न में डूबा चंडीगढ़ का सेक्टर-17, उमड़ी

चंडीगढ़ 31 दिसंबर (जगदीश कुमार )नए साल के आगमन पर आज चंडीगढ़…
Share to :

रीवा (मध्यप्रदेश) | 26 दिसंबर (जगदीश कुमार) आगामी नववर्ष के मद्देनज़र रीवा जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी क्रम में रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने स्वयं शहर का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और ट्रैफिक व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं और ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी चौहान ने नए साल के जश्न के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजार इलाकों, होटल-ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता न किया जाए। ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, चेकिंग प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्रंक एंड ड्राइव मामलों पर विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ तुरंत चालान, लाइसेंस निरस्तीकरण और वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही शहर में चेकिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाने, रात्री गश्त तेज करने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई एसपी चौहान ने यातायात पुलिस को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष की खुशियां किसी की लापरवाही से मातम में न बदलें, इसके लिए पुलिस पूरी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराएगी। आमजन से की शांति बनाए रखने की अपील शहर भ्रमण के दौरान एसपी ने आम नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और नागरिकों के सहयोग से ही शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है।

चंडीगढ़ | 32 दिसंबर (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ के सेक्टर-26 क्लब के बाहर देर…
Share to :

गांवों से ग्लोबल सिटी तक मोहाली के शहरी रूपांतरण की कहानी

31 दिसंबर (जगदीश कुमार )कुछ समय पहले तक मोहाली को चंडीगढ़ का…
Share to :

रिफंड का कोई सबूत नहीं तो विक्रेता जिम्मेदार चंडीगढ़ उपभोक्ता आयोग का फैसला

चंडीगढ़ 5 जनवरी ( जगदीश कुमार)जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग II, यूटी…
Share to :