मुंबई 21 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) मुंबई हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी अनुशासनप्रिय जिंदगी और प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं। अब उनके साथ काम कर चुके अभिनेता राजा बुंदेला ने बिग बी की निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है। राजा बुंदेला के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के घर में रात 8 बजे के बाद बॉलीवुड से जुड़े किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होती। इस समय के बाद बिग बी अपने घर के गेट बंद कर लेते हैं और किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाती।राजा बुंदेला ने बताया कि इसके पीछे की वजह बेहद साफ और प्रेरणादायक है। अमिताभ बच्चन अपने काम और परिवार के बीच संतुलन को लेकर बेहद सख्त नियमों का पालन करते हैं। दिनभर शूटिंग और प्रोफेशनल कमिटमेंट निभाने के बाद वह शाम के बाद का वक्त पूरी तरह अपने परिवार के लिए रिजर्व रखते हैं।
परिवार को देते हैं पूरा समय एक्टर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन मानते हैं कि अगर काम को जिंदगी पर हावी होने दिया गया, तो पारिवारिक रिश्ते प्रभावित होते हैं। इसी वजह से उन्होंने यह नियम बनाया है कि रात 8 बजे के बाद घर पूरी तरह निजी स्पेस बन जाता है। इस दौरान न मीटिंग्स होती हैं और न ही किसी तरह की फिल्मी चर्चा।82 की उम्र में भी वही जुनून अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 57 साल हो चुके हैं। 82 साल की उम्र में भी उनका जोश और अनुशासन युवाओं को हैरान कर देता है। राजा बुंदेला ने बताया कि बिग बी आज भी रोजाना देर रात तक अपना ब्लॉग लिखते हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। इसके बावजूद वह अपनी दिनचर्या में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतते।काम और जिंदगी में संतुलन की मिसाल राजा बुंदेला के अनुसार, अमिताभ बच्चन की यही आदतें उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाती हैं। वह काम के दौरान पूरी तरह प्रोफेशनल रहते हैं और घर पहुंचते ही परिवार को प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि दशकों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बावजूद उनका पारिवारिक जीवन संतुलित और अनुशासित नजर आता है।
अमिताभ बच्चन की यह सोच और जीवनशैली आज की पीढ़ी के कलाकारों के लिए एक बड़ी सीख मानी जा रही है, जहां काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बना पाना सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

वेनेज़ुएला पर अमेरिकी कार्रवाई पर भारत की चुप्पी क्यों? मलेशिया और अन्य देशों की खुली प्रतिक्रिया से अलग रहा रुख

नई दिल्ली 8 जनवरी (दैनिकखबरनामा) नई दिल्ली वेनेज़ुएला को लेकर अमेरिका की…
Share to :

धान मंडी से स्मार्ट मीटर तक किसानों के मुद्दों पर ओडिशा बंद, NH-26 जाम

उड़ीसा 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) उड़ीसा धान मंडियों के देर से…
Share to :

नागौरी समाज ने ASI बने इमरान खान का किया भव्य स्वागत

राजस्थान 17 जनवरी(दैनिक खबरनामा) राजस्थान मालपुरा देवली थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल…
Share to :

गोवंश चारा घोटाले की पोल खुली अस्थाई गौशाला में बदहाली, भूख-कुपोषण से तड़पते गोवंश

उत्तर प्रदेश 11 जनवरी (दैनिक खबरनामा)बांदा जिले के बिसंडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम…
Share to :