मुंबई 1 जनवरी (दैनिक खबरनामा )बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिटनेस आइकन मानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने करियर की शुरुआत से लेकर आज तक उन्होंने खुद को लगातार नए रूप में पेश किया है। रियलिटी शोज़, आइटम नंबर, इवेंट अपीयरेंस और कमर्शियल्स के ज़रिए मलाइका न सिर्फ़ सुर्खियों में बनी रहती हैं, बल्कि करोड़ों की कमाई भी करती हैं।मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल और वीडियो जॉकी (VJ) के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली और ‘छैंया छैंया’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे सुपरहिट आइटम नंबरों से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इन गानों ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और इंडस्ट्री में उनकी डिमांड को और बढ़ा दिया।बीते कुछ वर्षों में मलाइका रियलिटी शोज़ का भी अहम हिस्सा रही हैं। वह कई डांस और टैलेंट आधारित रियलिटी शोज़ में जज के तौर पर नज़र आ चुकी हैं। इन शोज़ के ज़रिए उनकी लोकप्रियता टीवी दर्शकों के बीच और मजबूत हुई। बताया जाता है कि एक-एक शो के लिए मलाइका मोटी फीस चार्ज करती हैं, जिससे उनकी सालाना आय में बड़ा इजाफा होता है।इसके अलावा मलाइका अरोड़ा इवेंट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और कमर्शियल्स से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं। फिटनेस, फैशन और ब्यूटी से जुड़े कई बड़े ब्रांड्स का वह चेहरा हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जहां वह प्रमोशनल पोस्ट्स के ज़रिए लाखों रुपये कमाती हैं।कमाई के साथ-साथ मलाइका की लग्ज़री लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है। मुंबई में उनका आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और इंटरनेशनल ट्रैवल उनकी हाई-प्रोफाइल लाइफ का हिस्सा हैं। फिटनेस को लेकर उनकी दीवानगी भी लोगों के लिए प्रेरणा है। 50 की उम्र के करीब होने के बावजूद उनकी फिटनेस और स्टाइल यंग एक्ट्रेसेज़ को भी टक्कर देती है।
कुल मिलाकर मलाइका अरोड़ा ने जिस तरह से अपने करियर को समय के साथ ढाला और खुद को हर प्लेटफॉर्म पर प्रासंगिक बनाए रखा, वह काबिले-तारीफ है। मेहनत, स्मार्ट चॉइस और ग्लैमर के दम पर मलाइका आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मजबूत और सफल नाम बनी हुई हैं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

टोंक के गहलोद में हुए खूनी संघर्ष का खुलासा, पुलिस ने फरार 6 आरोपियों को दबोचा

राजस्थान 2 जनवरी(दैनिक खबरनामा)टोंक जिले के पीपलू थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम…
Share to :

गंगनहर बंदी को लेकर श्रीगंगानगर में उच्च स्तरीय बैठक, सिंचाई व पेयजल व्यवस्था पर मंथन

राजस्थान 9 जनवरी (दैनिक खबरनामा) श्री गंगानगर गंगनहर में प्रस्तावित बंदी को…
Share to :

भाजपा सरकार बनने पर साकार होंगे महापुरुषों के सपने, विवेकानंद से श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक के आदर्शों पर चलेगा नया बंगाल

कोलकाता 1 जनवरी (दैनिक खबरनामा)भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि…
Share to :

मुस्तफिजुर रहमान पर बयान पड़ा भारी के.सी. त्यागी से जेडीयू नाराज़, पार्टी से बाहर का रास्ता तय माना जा रहा

नई दिल्ली 8जनवरी (दैनिक खबरनामा)बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर दिए गए…
Share to :