पंजाब 4 जनवरी( दैनिक खबरनामा)लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से अवैध वसूली और गंदगी की लगातार शिकायतों के बाद नॉर्दर्न रेलवे ने पे-एंड-यूज टॉयलेट के ठेकेदार पर ₹60,000 का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक पर सामने आई गंभीर लापरवाहियों के चलते की गई।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेल मदद पोर्टल पर 26 नवंबर, 9 दिसंबर और 12 दिसंबर को दर्ज की गई तीन अलग-अलग शिकायतों में आरोप लगाया गया था कि ठेकेदार रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए यूरिनल के लिए भी ₹5 वसूल रहा था, जबकि शौचालयों की स्थिति बेहद गंदगी भरी थी।नॉर्दर्न रेलवे, फिरोजपुर कैंट द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में बताया गया कि फिरोजपुर मंडल द्वारा की गई जांच में शिकायतें सही पाई गईं। जांच में यह भी सामने आया कि ठेकेदार ने नीति दिशा-निर्देशों के पैरा 20(सी) का उल्लंघन किया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने नियमों के तहत पहली बार ₹10,000, दूसरी बार ₹20,000 और तीसरी बार ₹30,000 का जुर्माना लगाते हुए कुल ₹60,000 का दंड निर्धारित किया। रेलवे अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर ठेका रद्द करने और सुरक्षा राशि जब्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि वह 15 दिनों के भीतर भारतीय रेलवे की ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली (IREPS) के माध्यम से जुर्माने की राशि जमा कराए।