हिमाचल प्रदेश( दैनिक खबरनामा )शिमला।हिमाचल प्रदेश की कर एवं आबकारी विभाग की अधिकारी पूनम ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिसेज इंडिया–द गॉडेस’ में फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया।पूनम ठाकुर वर्तमान में राज्य कर एवं आबकारी विभाग (प्रवर्तन) में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं और शिमला की नोडल अधिकारी भी हैं। इस प्रतियोगिता में देशभर से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।कर्तव्यों और आत्मविश्वास का बेहतरीन संतुलन प्रतियोगिता के फाइनल तक का पूनम ठाकुर का सफर उनके ज्ञान, आत्मविश्वास और अनुशासन को दर्शाता है। एक जिम्मेदार सरकारी अधिकारी होने के साथ-साथ उन्होंने स्वयं को उच्च स्तर पर तैयार किया और नियमित फिटनेस व ग्रूमिंग के जरिए इस मुकाम तक पहुंचीं।‘ब्यूटी विद पर्पज’ का खिताब भी किया हासिल सामाजिक सरोकारों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूनम ठाकुर को ‘ब्यूटी विद पर्पज’ का विशेष खिताब भी प्रदान किया गया। उन्होंने स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन और कैंसर फ्री मिशन ऑफ इंडिया के साथ जुड़कर उल्लेखनीय योगदान दिया।विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया।हिमाचल के लिए गर्व का क्षण पूनम ठाकुर की इस उपलब्धि से न केवल विभाग बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। उनकी सफलता महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है, जो यह संदेश देती है कि कर्तव्य, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
You May Also Like
केंद्र से हिमाचल को बड़ी राहत की मांग, रेल व अन्य मेगा परियोजनाओं का पूरा खर्च वहन करे केंद्र राजेश धर्माणी
- Vishal
- January 14, 2026
मंडी के DAV स्कूल के पूर्व छात्र को डॉयचे बैंक में 70 लाख रुपये का पैकेज
- Vishal
- January 4, 2026
हिमाचल प्रदेश सैलानियों की बर्फीले नए साल के लिए उमड़ी भीड़
- Vishal
- December 31, 2025
सिरमौर में दर्दनाक बस हादसा, 8 यात्रियों की मौत, कई घायल
- Vishal
- January 9, 2026