हिमाचल प्रदेश 22 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज हवाई कनेक्टिविटी को बड़ी मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शिमला से कुल्लू, रिकांग पिओ और चंडीगढ़ के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।अब संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट और किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आईटीबीपी हेलीपैड तक रोजाना उड़ानें संचालित होंगी। वहीं चंडीगढ़ से संजौली के बीच सप्ताह में तीन दिन — सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। किराया तय संजौली – कुल्लू : ₹3,500 प्रति यात्री
संजौली – रिकांग पिओ : ₹4,000 प्रति यात्री संजौली – चंडीगढ़ ₹3,169 प्रति यात्री मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि संजौली–रामपुर–रिकांग पिओ और संजौली–मनाली (SASE हेलीपैड) रूट पर भी जल्द सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए प्रस्ताव डीजीसीए को भेज दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि यह सेवा तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प बनेगी, खासकर पर्यटकों और मेडिकल इमरजेंसी के मरीजों के लिए यह बेहद लाभकारी साबित होगी, क्योंकि संजौली हेलीपोर्ट आईजीएमसी अस्पताल के पास स्थित है।सरकार की पर्यटन नीति पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं। हमीरपुर के जसकोट, कांगड़ा के रक्कड़ और पालमपुर तथा चंबा में बन रहे चार नए हेलीपोर्ट मार्च-अप्रैल 2026 तक पूरे हो जाएंगे, जिन पर करीब ₹15 करोड़ प्रति हेलीपोर्ट खर्च किया जा रहा है।
इस मौके पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, एचपीटीडीसी के चेयरमैन आरएस बाली, विधायक नीरज नैयर और मीडिया सलाहकार नरेश चौहान भी मौजूद रहे।