राजस्थान 20 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राजस्थान
श्रीगंगानगर जिले के पुलिस थाना पुरानी आबादी क्षेत्र में महिला और उसके देवर के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटने की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 13 जनवरी की है, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोच लिया।एसपी डॉ. अमृता दुहन के अनुसार, पीड़िता अंजू और उसका देवर सुनील कुमार बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया। चांदनी चौक के पास आरोपियों ने दोनों को जबरन रोक लिया और उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पुरानी आबादी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय स्तर पर सूचनाएं एकत्र कीं। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर (20 वर्ष), करण (19 वर्ष) और उमादत्तू उर्फ रवि (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, वहीं वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों में उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल सुनील कुमार की विशेष भूमिका रही। मामले के अनुसंधान एवं टीम का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने किया, जबकि पूरे ऑपरेशन की निगरानी थाना अधिकारी सीर कौर द्वारा की गई।श्रीगंगानगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

राजस्थान रामसीन में मंदिर चोरी का सनसनीखेज खुलासा, मठाधीश का चेला ही निकला 20 लाख की चोरी का आरोपी

रामसीन जिला जालौर 10 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राम सनी पवित्रता और आस्था…
Share to :

कन्नौज जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को किया रवाना, मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत दिए गए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश 2 जनवरी(दैनिक खबरनामा )कन्नौज में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता…
Share to :

करौली पीएम श्री योजना के अंतर्गत मिलिट्री स्कूल धौलपुर का शैक्षिक भ्रमण

करौली 7 जनवरी(दैनिक खबरनामा) धौलपुर पीएम श्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री…
Share to :

बांद्रा के पाली विलेज में 90 साल पुराने इंडो-पुर्तगाली बंगले में खुला मलाइका अरोड़ा का रेस्टोरेंट, सेलेब्रिटीज़ का नया हॉट स्पॉट बना ठिकाना

मुंबई 1 जनवरी (दैनिक खबरनामा) के बांद्रा इलाके का पाली विलेज इन…
Share to :