श्रीगंगानगर में बीएसएफ भर्ती के दौरान मधुमक्खियों का हमला, दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल

श्रीगंगानगर (जगदीश कुमार)श्रीगंगानगर में चल रही बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की भर्ती प्रक्रिया के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अभ्यर्थियों के एक समूह पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। देखते ही देखते भर्ती स्थल पर हड़कंप मच गया और कई अभ्यर्थी इधर-उधर भागने लगे। इस अप्रत्याशित घटना में दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही थी, तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड अभ्यर्थियों की ओर बढ़ा और हमला कर दिया। कुछ ही पलों में कई युवक मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए। स्थिति को भांपते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों और स्टाफ ने तुरंत भर्ती प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया और घायलों को प्राथमिक सहायता देने की कोशिश की।घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायल अभ्यर्थियों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज शुरू किया गया। सूचना मिलते ही पीएमओ सुखपाल सिंह बराड़ और डीसी डॉ. ज्योत्स्ना चौधरी स्वयं अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकीय टीम के साथ मिलकर घायलों के उपचार की निगरानी की। डॉक्टरों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मधुमक्खियों के डंक से घायल हुए अभ्यर्थियों में से कुछ को एहतियातन निगरानी में रखा गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद आराम करने की सलाह दी गई है। राहत की बात यह रही कि किसी भी अभ्यर्थी की हालत गंभीर नहीं है और सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।घटना के बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने भर्ती स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि मधुमक्खियों के हमले के कारणों की जांच की जा रही है।इस अचानक हुई घटना से कुछ समय के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रभावित जरूर हुई, लेकिन प्रशासन और मेडिकल टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी सेक्टर-39 नई अनाज मंडी के एस सी ओ प्लॉट्स की ई-नीलामी नए साल से शुरू

चंडीगढ़ 26 दिसम्बर (जगदीश कुमार)सेक्टर-39 नई अनाज मंडी के एससीओ प्लॉट्स की…
Share to :

चंडीगढ़ जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप

चंडीगढ़ 26 दिसम्बर (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित जिला कोर्ट परिसर को…
Share to :

बराड़ा में वार्ड नंबर 5 की मुख्य गली का निर्माण शुरू, नगर पालिका अध्यक्ष रजत मलिक ने किया शुभारंभ

हरियाणा 15 जनवरी ( दैनिक खबरनामा ) बराड़ा। नगर पालिका अध्यक्ष रजत…
Share to :

जयपुर में सुन्नी इज्तेमा का भव्य आयोजन,1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी व 814वां उर्से ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया

जयपुर | 25 दिसम्बर (जगदीश कुमार) जयपुर के घाटगेट क्षेत्र में सुन्नी…
Share to :