लखनऊ 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)एक समय जहां कूड़े का विशाल पहाड़ हुआ करता था, वहीं अब राजधानी लखनऊ को एक भव्य और प्रेरणादायक पहचान मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बसंत कुंज योजना क्षेत्र में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भव्य उद्घाटन किया। 65 एकड़ में फैला यह स्थल अब स्वच्छता, विकास और राष्ट्र गौरव का प्रतीक बनकर उभरा है।उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर का भ्रमण किया और वहां स्थापित देश के महान महापुरुषों की भव्य प्रतिमाओं का अवलोकन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह स्थल न केवल स्वच्छ भारत अभियान की सफलता का जीवंत उदाहरण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा और प्रेरणा का संदेश भी देगा।कचरे के ढेर से संस्कृति के केंद्र तक का सफरबसंत कुंज योजना क्षेत्र में वर्षों तक कचरे का पहाड़ राजधानी की पहचान पर दाग माना जाता था। लेकिन सुनियोजित विकास, आधुनिक तकनीक और सरकार की इच्छाशक्ति से इस क्षेत्र को पूरी तरह कायाकल्प कर राष्ट्र प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया गया। आज यह स्थान हरियाली, भव्य स्थापत्य और सांस्कृतिक मूल्यों का संगम बन चुका है।महापुरुषों को समर्पित प्रेरणास्थलराष्ट्र प्रेरणा स्थल में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, समाज सुधारकों और राष्ट्र निर्माताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो देशभक्ति, सेवा और समर्पण की भावना को दर्शाती हैं। यहां आने वाले लोग न केवल इतिहास से रूबरू होंगे, बल्कि राष्ट्र निर्माण के आदर्शों से भी प्रेरणा लेंगे।पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावाइस स्थल के विकसित होने से लखनऊ के पर्यटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद है। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रशासन का मानना है कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल राजधानी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल होगा।कूड़े के पहाड़ से ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ तक का यह सफर लखनऊ के विकास की नई कहानी कहता है, जो स्वच्छता, संस्कृति और राष्ट्र गौरव का संदेश पूरे देश को देता है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

सलमान खान 60 के हुए जन्मदिन पर मुंबई हाई अलर्ट, सुरक्षा के साए में मनाया गया जश्न

मुंबई 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)बॉलीवुड के भाईजान और दबंग स्टार सलमान खान…
Share to :

कौशाम्बी में यमुना की जलधारा से अवैध खनन का वीडियो वायरल, सराय अकील के मल्हिपुर उर्फ श्यामपुर बालू घाट पर पोकलैंड मशीनों का धड़ल्ले से इस्तेमाल

कौशाम्बी जिले के सराय अकील थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हिपुर उर्फ श्यामपुर बालू…
Share to :

जयपुर में सुन्नी इज्तेमा का भव्य आयोजन,1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी व 814वां उर्से ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया

जयपुर | 25 दिसम्बर (जगदीश कुमार) जयपुर के घाटगेट क्षेत्र में सुन्नी…
Share to :

जयपुर सांभर महोत्सव 2025 का भव्य आगाज़, पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

जयपुर 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)सांभर | उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी…
Share to :