मोहाली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)मोहाली के बड़माजरा इलाके में लाल डोरे के भीतर अवैध कमर्शियल निर्माण बेखौफ जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर (BDPO) इस गंभीर मामले पर आंखें मूंदे बैठे हैं और अवैध निर्माण को रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।स्थानीय निवासियों के अनुसार, बड़माजरा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों से कमर्शियल निर्माण तेजी से बढ़ा है। चंडीगढ़ और मोहाली के शिक्षण संस्थानों और कंपनियों में काम करने वाले युवाओं व छात्रों की बड़ी संख्या के कारण यहां आवास की मांग काफी अधिक है। इसी मांग का फायदा उठाते हुए कई जमीन और मकान मालिक बिना किसी अनुमति या स्वीकृत नक्शे के आवासीय भवनों को दुकानों, शोरूमों और कमर्शियल पीजी में तब्दील कर रहे हैं।अवैध रूप से बनाए जा रहे इन भवनों में न तो पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था है और न ही अग्निशमन उपकरणों जैसे जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद GMADA और BDPO अधिकारियों द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। कभी-कभार केवल औपचारिक कार्रवाई कर दी जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू हो जाता है। सूत्रों का दावा है कि इसके पीछे कुछ अधिकारियों और संपत्ति मालिकों की मिलीभगत हो सकती है, जिसके चलते नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है।यह समस्या सिर्फ बड़माजरा तक सीमित नहीं है, बल्कि मोहाली के कई अन्य गांवों में भी अवैध निर्माण और पीजी की भरमार है। वर्ष 2023 और 2024 में GMADA और BDPO द्वारा कार्रवाई किए जाने के दावे जरूर किए गए, लेकिन जमीनी हकीकत में हालात जस के तस बने हुए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अब सिर्फ आश्वासनों से तंग आ चुके हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस मामले में सख्ती से हस्तक्षेप कर जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए। यदि समय रहते अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।इस संबंध में संपर्क करने पर BDPO अधिकारी जसपाल मसीह ने बताया कि गांव के लाल डोरे के भीतर किसी भी प्रकार का कमर्शियल निर्माण कानूनन मान्य नहीं है और ऐसे निर्माण अवैध माने जाते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लाल डोरे के बाहर GMADA का अधिकार क्षेत्र है, जबकि लाल डोरे के भीतर टफ कार्यालय का अधिकार क्षेत्र लागू होता है।
