मोहाली 27 दिसम्बर(जगदीश कुमार)पंजाब में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। शनिवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोहरे के कारण जहां सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, वहीं आसमान में भी उड़ानों की आवाजाही बाधित रही।घने कोहरे के चलते अमृतसर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई, जबकि दो अन्य फ्लाइटों को एहतियातन वापस मोड़ना पड़ा। वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।इधर, जालंधर में नेशनल हाईवे पर चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक कार भी बस और ट्रक की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी। गनीमत रही कि किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, हालांकि हादसे ने कोहरे में सफर के खतरों को एक बार फिर उजागर कर दिया।मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए 10 पॉइंट की एडवाइजरी जारी की है। इसमें वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।उधर, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर से पहले मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। इसके असर से 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2026 को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।कुल मिलाकर, उत्तर भारत में कोहरा और बदलता मौसम आम जनजीवन पर असर डाल रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम को देखते हुए सतर्कता बरतें और जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज, मनरेगा के नाम और फंडिंग को लेकर होगा प्रस्ताव

चंडीगढ़ 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार…
Share to :

सलमान खान 60 के हुए जन्मदिन पर मुंबई हाई अलर्ट, सुरक्षा के साए में मनाया गया जश्न

मुंबई 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)बॉलीवुड के भाईजान और दबंग स्टार सलमान खान…
Share to :

कालेश्वर मंदिर में अटल जन्म शताब्दी कार्यशाला, साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बांदा उत्तर प्रदेश 26 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पैलानी मार्ग स्थित कालेश्वर मंदिर में…
Share to :

बिहार विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट सेवा बड़हरा थाना के सभी चौकीदार पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित

बिहार 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल…
Share to :