मोहाली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार ) मोहाली के फेस-1 मार्केट में शहीदी दिवस के अवसर पर फेस-1 मार्केट एसोसिएशन की ओर से श्रद्धा और सेवा भाव के साथ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा के अनुसार श्री सुखमणि साहिब का पाठ कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर शहीदों को नमन किया।कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर लगाया गया, जहां समाज के सभी वर्गों के लोगों ने पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण किया। लंगर सेवा में एसोसिएशन के सदस्यों और सेवादारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती विशेष रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने गुरु साहिब के समक्ष माथा टेककर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वयं लंगर सेवा में शामिल होकर संगत को लंगर बांटा। मेयर ने शहीदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियां समाज को सेवा, एकता और भाईचारे का संदेश देती हैं।कार्यक्रम में फेस-1 मार्केट एसोसिएशन की प्रधान नीता (Neeta) सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रधान नीता ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर इस प्रकार के धार्मिक और सेवा कार्यों का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, ताकि नई पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा मिल सके।समूचा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन की सराहना की।
