मोहाली 29 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब सरकार द्वारा प्रदेशभर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है। मोहाली से सटे झामपुर-मनाना रोड पर अवैध कॉलोनियां खुलेआम विकसित की जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल कथित तौर पर संबंधित अधिकारियों की जानकारी में चल रहा है।
स्थानीय लोगों और बिल्डरों का आरोप है कि अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों की कुछ अधिकारियों और कमांडो से सीधी सांठगांठ है। आरोप है कि नियमित रूप से ऊपर तक ‘मैनेजमेंट’ पहुंचाया जाता है, इसी कारण बिना किसी भय के यह गैरकानूनी गतिविधि लगातार जारी है। प्लॉट काटने और निर्माण कार्यों के नाम पर भोले-भाले लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है।सूत्रों के अनुसार, अवैध कॉलोनियों के चलते सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है, वहीं आम लोगों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।मामले को लेकर जब आला अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दावा किया। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।इस संबंध में गमाडा के एसीई राकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जांच के बाद अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अब देखना यह होगा कि प्रशासन के ये दावे जमीनी स्तर पर कितने प्रभावी साबित होते हैं या फिर अवैध कॉलोनियों का यह कारोबार यूं ही चलता रहेगा और आम लोग ठगे जाते रहेंगे।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन आज, मनरेगा के नाम और फंडिंग को लेकर होगा प्रस्ताव

चंडीगढ़ 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार…
Share to :

धर्मध्वजा आस्था, विज्ञान और शिल्प का संगम हजारों साल तक कैसे अडिग रहेगा अयोध्या का राम मंदिर, क्यों नहीं लगी लोहे की एक भी कील, सिर्फ पत्थरों से कैसे रचा गया चमत्कार

अयोध्या 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अयोध्या में निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर केवल एक…
Share to :

उत्तर प्रदेश नहर किनारे खड़ी कार में मिले दो शव, अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र में सनसनी कर्ज विवाद में हत्या का खुलासा, दो आरोपी हिरासत में

अलीगढ़ 27 दिसम्बर जगदीश कुमार)उत्तर प्रदेश नहर क्षेत्र में उस समय सनसनी…
Share to :

भोरमदेव शक्कर कारखाना किसानों के साथ खड़ा पेराई सत्र 2025–26 में 24.85 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान

छत्तीसगढ़ कवर्धा 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय…
Share to :