हारियाणा 1 जनवरी (दैनिक खबरनामा )नए साल के पहले दिन हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा और राहतभरा फैसला लिया है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा, जिनके बच्चों ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन देना भी इस फैसले का अहम हिस्सा है। इस निर्णय से उन परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जहां बच्चे मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अच्छे अंक ला रहे हैं।कैबिनेट बैठक में यह भी चर्चा की गई कि योजना के दायरे को बढ़ाने से न सिर्फ शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में भी मदद मिलेगी। सरकार का मानना है कि जब मेधावी छात्रों की माताओं को सम्मान और सहायता मिलेगी, तो समाज में शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस फैसले को जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि पात्र महिलाओं को बिना किसी देरी के योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में भी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए आम जनता को राहत देने का काम करती रहेगी।सरकार के इस फैसले को नए साल की बड़ी सौगात माना जा रहा है, जिससे हजारों परिवारों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हरियाणा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव, 6 प्रश्नपत्र और 600 अंकों की लिखित परीक्षा को मिली मंजूरी

हरियाणा 31 दिसम्बर (जगदीश कुमार)सिविल सेवा (HCS) मुख्य परीक्षा को लेकर राज्य…
Share to :

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, गुरुग्राम में सीजन का सबसे निचला तापमान 0.6°C दर्ज

गुरुग्राम 12 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) गुरुग्राम उत्तर भारत के कई हिस्सों…
Share to :

हरियाणा में बड़ा बुलडोजर एक्शन 21.5 एकड़ में फैली 6 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, 27 निर्माणाधीन ढांचे गिराए

अंबाला 3जनवरी (दैनिक खबरनामा)हरियाणा के अंबाला जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ…
Share to :

हरियाणा सरकार को बड़ा झटका हाईकोर्ट ने कहा 10 साल सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को नियमित करना होगा

हरियाणा 6 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) सरकार को अदालत से बड़ा झटका…
Share to :