पंजाब 3 जनवरी( जगदीश कुमार) पंजाब सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी दिशा में राज्य सरकार ने ‘प्रोजेक्ट हिफ़ाज़त’ की शुरुआत की है। यह एक व्यापक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न और अन्य प्रकार के शोषण को रोकना है।इस परियोजना के तहत पीड़ितों में मौजूद डर को खत्म करने पर विशेष जोर दिया गया है, जो अक्सर उन्हें अत्याचार की शिकायत दर्ज कराने से रोकता है। इसके लिए सरकार ने 181 हेल्पलाइन के माध्यम से 24 घंटे सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके।सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस पहल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट हिफ़ाज़त के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा से जुड़े मामलों में राज्य की प्रतिक्रिया प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य एकीकृत सहायता ढांचा तैयार कर पीड़ितों को समय पर हस्तक्षेप, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना है।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि कई महिलाएं घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न या अन्य प्रकार के शोषण का सामना करती हैं, लेकिन डर के कारण अपनी बात सामने नहीं रख पातीं। ऐसे में यह परियोजना उनके लिए एक मजबूत सहारा बनेगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे 181 हेल्पलाइन नंबर अपने मोबाइल फोन में सेव कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना किसी झिझक के मदद ली जा सके।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक समृद्ध और सुरक्षित पंजाब की कल्पना करते हैं, जो तभी संभव है जब महिलाएं बिना भय के जीवन जी सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रोजेक्ट हिफ़ाज़त इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि कई कल्याणकारी योजनाओं के बावजूद कुछ चुनौतियां बनी हुई हैं, जिन्हें दूर करने के लिए यह परियोजना विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को तत्काल और प्रभावी सहायता प्रदान करेगी।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

नववर्ष 2026 पर मोहाली मीडिया की अनूठी पहल, गुरु का लंगर आयोजित कर की सुख-समृद्धि की कामना

मोहाली 1 जनवरी 2026(जगदीश कुमार) के पावन अवसर पर मोहाली मीडिया से…
Share to :

अमृतसर जीपीओ में पंजाबी भाषा को लेकर विवाद, वीडियो वायरल

अमृतसर 4 जनवरी( दैनिक खबरनामा )स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस (GPO) से जुड़ा…
Share to :

बीजेपी भवन सेक्टर-37 में मनाई गई एकजुटता की दूरी, पंजाब बीजेपी प्रधान की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम

चंडीगढ़ 12 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़ सेक्टर-37 स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भवन…
Share to :

PSPCL की बड़ी लापरवाही उजागर मंडी गोबिंदगढ़ की औद्योगिक इकाई पर 5.44 करोड़ रुपये का पिछला बिजली बिल

3 जनवरी (दैनिक खबरनामा )पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की नियमित…
Share to :