मोहाली 8 जनवरी( जगदीश कुमार)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (8 जनवरी) को मोहाली पहुंचे। दोनों नेताओं ने फेज-8 स्थित विकास भवन में स्टेट ट्रेडर्स कमीशन के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान व्यापारियों से जुड़े मुद्दों और सरकार की नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य फोकस छोटे और मध्यम दुकानदारों को मजबूत करने पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों पर अनावश्यक बोझ डालने के बजाय सरकार उनके काम को आसान बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।वहीं, अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा ईमानदार व्यापार और छोटे कारोबारियों के हितों की पक्षधर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि भविष्य में केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो GST प्रणाली को सरल बनाया जाएगा और छोटे दुकानदारों को टैक्स में राहत दी जाएगी।केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में छोटे व्यापारियों को कई तरह की जटिलताओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें दूर करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ट्रेडर्स कमीशन के सदस्यों से सुझाव भी मांगे, ताकि व्यापारियों के हित में नीतियों को और बेहतर बनाया जा सके।बैठक में व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें टैक्स नियमों की जटिलता, इंस्पेक्टर राज और लाइसेंस प्रक्रिया शामिल रही। सरकार ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस बैठक को आने वाले समय में व्यापारिक वर्ग को साधने और सरकार की नीतियों को स्पष्ट करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

चोरी हुए 328 पावन सरूपों के मामले पर शिरोमणि अकाली दल का तीखा हमला, मुख्यमंत्री भगवंत मान से अकाल तख्त साहिब में बिना शर्त पेश होने की मांग

मोहाली 12 जनवरी (जगदीश कुमार) मोहाली शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान…
Share to :

बलोंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10.90 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार

पंजाब 14 जनवरी(दैनिक खबरनामा)मोहाली। बलोंगी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई…
Share to :

लोहड़ी पर खुशियों की सौगात वार्ड नंबर 45 की उधम सिंह कॉलोनी में बच्चों के साथ समाजसेवियों ने मनाया पर्व

मोहाली में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह…
Share to :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले जालंधर ‘नो फ्लाइंग ज़ोन’ घोषित, 14 से 16 जनवरी तक ड्रोन पर प्रतिबंध

पंजाब 14 जनवरी (दैनिक खबरनामा)जालंधर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 16…
Share to :