मोहाली 10 जनवरी(जगदीश कुमार)पंजाब में अगस्त 2025 की भीषण बाढ़ के दौरान हजारों लोगों के घर, खेत और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस मुश्किल वक्त में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने न सिर्फ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को मुफ्त ट्रैक्टर और घर बनाने के लिए करोड़ों रुपये की सहायता दी थी, बल्कि कुछ जरूरतमंद परिवारों से व्यक्तिगत तौर पर वादे भी किए थे। अब नए साल की शुरुआत में उन्होंने अपना वही वादा पूरा कर दिखाया है।मनकीरत औलख ने बाढ़ प्रभावित एक परिवार की बेटियों को शादी के अवसर पर कार देने का वादा किया था। इस वादे को निभाते हुए उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी राजनदीप शर्मा और जस शर्मा को स्विफ्ट कार, जबकि कबड्डी खिलाड़ी जुझार सिंह को आई-20 कार भेंट की। इस मौके पर मनकीरत औलख अपनी टीम के साथ मोहाली स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीदां पहुंचे, जहां उन्होंने कारों की चाबियां परिवारों को सौंपीं।बताया जा रहा है कि ये दोनों कारें मनकीरत औलख और उनकी टीम द्वारा दो बाढ़ पीड़ित परिवारों को वायदे के मुताबिक दी गई हैं। इस पहल की स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।वीडियो के जरिए मांगी थी मदद गौरतलब है कि बाढ़ के दौरान मानसा जिले की कबड्डी खिलाड़ी लड़कियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई थी। उन्हें जानकारी मिली थी कि मनकीरत औलख बाढ़ पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने अपने पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर की स्थिति दिखाई थी।वीडियो सामने आने के बाद मनकीरत औलख स्वयं उनके इलाके में पहुंचे थे और घर निर्माण के लिए करीब 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी। साथ ही उन्होंने बेटियों की शादी के समय कार देने का वादा किया था, जिसे अब उन्होंने पूरा कर दिया है।मनकीरत औलख की इस पहल को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।