चंडीगढ़ 11 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ वर्ष 2026-27 के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने केंद्र सरकार से इस बार करीब 20 प्रतिशत अधिक बजट की मांग की है। प्रशासन ने कुल 1,396.63 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट प्रस्तावित किया है, जिससे कुल बजट राशि 8,379.81 करोड़ रुपये हो जाएगी।मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में चंडीगढ़ प्रशासन को केंद्र सरकार से 6,983.18 करोड़ रुपये का बजट मिला था। इसमें रेवेन्यू हेड के तहत 6,185.18 करोड़ रुपये और कैपिटल हेड के तहत 798 करोड़ रुपये शामिल हैं।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित बजट में प्रशासन का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, आवास और शहरी विकास पर रहेगा। बढ़ते शहरीकरण, बुनियादी ढांचे की बढ़ती जरूरतों और नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजट में बढ़ोतरी की मांग की गई है।इससे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशासन को 6,513.62 करोड़ रुपये का बजट मिला था। वहीं, मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने बजट में केवल 7.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष चंडीगढ़ प्रशासन केंद्र से 20 से 25 प्रतिशत तक बजट बढ़ाकर मांग करता है,लेकिन केंद्र सरकार की ओर से आमतौर पर 7 से 10 प्रतिशत के बीच ही वृद्धि को मंजूरी मिलती है। बजट सीमित रहने के कारण कई विकास परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से लागू करना पड़ता है, जबकि शहर की जरूरतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

घर के आंगन से रेलवे स्टेशन तक चंडीगढ़ के लापता बच्चे यूपी में सुरक्षित मिले चंडीगढ़

25 दिसंबर | जगदीश कुमार घर के बाहर खेलते दो मासूम और…
Share to :

रीवा (मध्यप्रदेश) | 26 दिसंबर (जगदीश कुमार) आगामी नववर्ष के मद्देनज़र रीवा जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी क्रम में रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने स्वयं शहर का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और ट्रैफिक व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं और ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी चौहान ने नए साल के जश्न के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजार इलाकों, होटल-ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता न किया जाए। ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्ती, चेकिंग प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्रंक एंड ड्राइव मामलों पर विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ तुरंत चालान, लाइसेंस निरस्तीकरण और वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही शहर में चेकिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाने, रात्री गश्त तेज करने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई एसपी चौहान ने यातायात पुलिस को हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष की खुशियां किसी की लापरवाही से मातम में न बदलें, इसके लिए पुलिस पूरी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराएगी। आमजन से की शांति बनाए रखने की अपील शहर भ्रमण के दौरान एसपी ने आम नागरिकों और व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और नागरिकों के सहयोग से ही शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है।

चंडीगढ़ | 32 दिसंबर (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ के सेक्टर-26 क्लब के बाहर देर…
Share to :

गरीब मरीज निधि घोटाले में CBI कोर्ट सख्त, PGI के दो बर्खास्त कर्मचारियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

चंडीगढ़ 6 जनवरी (जगदीश कुमार)सीबीआई की विशेष अदालत ने पीजीआईएमईआर (PGI) से…
Share to :

चंडीगढ़ में शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां और बदली समय-सारिणी 17 जनवरी तक बढ़ी

चंडीगढ़ 13 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ मौजूदा मौसम परिस्थितियों और लगातार जारी…
Share to :