चंडीगढ़ 10 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ मुख्यमंत्री से जुड़ी कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो की फोरेंसिक जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है, तो इसकी निष्पक्ष जांच कराने में देरी क्यों की जा रही है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दी गई सफाई अपने आप में संदेह पैदा करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद पंजाब पुलिस ने एक दिन के भीतर वीडियो की फोरेंसिक जांच कर क्लीन चिट दे दी, जबकि मुख्यमंत्री से जुड़ी अन्य कथित वीडियो की जांच अब तक नहीं कराई गई।
जाखड़ ने कहा कि सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि दो अन्य वीडियो भी लंबे समय से सोशल मीडिया और समाज में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यदि सरकार और मुख्यमंत्री पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं, तो सभी वीडियो की निष्पक्ष और स्वतंत्र फोरेंसिक जांच कराई जानी चाहिए।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और जिला परिषद चुनावों को प्रभावित करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। जाखड़ ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था, नशे और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार से जवाब मांगेगी।भाजपा अध्यक्ष ने ऐलान किया कि इन मुद्दों को लेकर पार्टी 16 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। उनका कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।