मोहाली 12 जनवरी (जगदीश कुमार) मोहाली पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और मोहाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
में 175 ग्राम हेरोइन और 36 बोर का अवैध हथियार बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 जनवरी 2026 को एएनटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना एएनटीएफ मोहाली में मामला दर्ज किया गया।इसके बाद 10 जनवरी 2026 को पुलिस पार्टी ने आगे की कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 25 ग्राम हेरोइन और एक 36 बोर का अवैध हथियार बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस
दर्ज किया गया।11 जनवरी 2026 को पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशा तस्करी से जुड़े कई अहम खुलासे किए। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।