मोहाली 12 जनवरी (जगदीश कुमार)मोहाली गांव दाऊ स्थित गुरुद्वारा साहिब में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लगने वाले वार्षिक मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सेवादार परमिंदर सिंह बंगा, नरेश कुमार, सरपंच गुरनाम सिंह, रणवीर सिंह उर्फ गुलजार बिल्लू और पंच साहिल मौजूद रहे।प्रेस को संबोधित करते हुए नरेश कुमार ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति का मेला पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मेले के दौरान कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध पहलवान कंवलजीत सिंह डूमशेड़ी अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करेंगे।कार्यक्रम में बाबा जी का गुणगान गायक शमशेर समू द्वारा किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।नरेश कुमार ने शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संगत से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा जी के दरबार में माथा टेकें और अपनी मनोकामनाएं पूरी करें।
You May Also Like
शिरोमणि अकाली दल जिला मोहाली द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन
- Vishal
- January 10, 2026