हरियाणा 14 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) हरियाणा शहजादपुर में पुराने बस स्टैंड के पास रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खाली प्लॉट में जेसीबी मशीन से कराई जा रही नींव की खोदाई के बाद पास में बनी दो मंजिला दुकान कुछ ही घंटों में एक ओर झुक गई। इमारत के झुकते ही उसके गिरने का खतरा पैदा हो गया,जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई।पीड़ित दुकानदार बलविंदर ने बताया कि उन्होंने करीब छह साल पहले 45 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी दुकान का निर्माण कराया था। इसी दुकान में वह लंबे समय से शीशे का कारोबार कर रहे हैं। रविवार को उनकी दुकान से सटे खाली प्लॉट के मालिक ने नई दुकान के निर्माण के लिए बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जेसीबी मशीन से गहरी खुदाई शुरू करवा दी।खुदाई के कुछ ही समय बाद बलविंदर की दुकान की नींव में दरारें आ गईं और पूरी इमारत धीरे-धीरे पड़ोसी प्लॉट की ओर झुकने लगी। देखते ही देखते दुकान की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं। दुकान के अंदर रखा कांच का कीमती सामान भी गिरकर चकनाचूर हो गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।दुकानदार का आरोप है कि पड़ोसी की लापरवाही के कारण न सिर्फ उसकी लाखों रुपये की दुकान और सामान बर्बाद हो गया, बल्कि दुकान के पास से गुजर रही बिजली की तारों के चलते शॉर्ट सर्किट और आग लगने का भी गंभीर खतरा बना हुआ है। हादसे की आशंका को देखते हुए आसपास की दुकानों को भी सतर्क कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। पीड़ित बलविंदर ने शहजादपुर थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल झुकी हुई इमारत किसी भी समय गिर सकती है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके का निरीक्षण कर तत्काल सुरक्षा उपाय किए जाएं और अवैध व लापरवाहीपूर्ण खुदाई पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके