हिमाचल 19 जनवरी (दैनिक खबरनामा) हिमाचल कसौली कैंप।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कसौली कैंप के प्रभारी कंपनी कमांडर पन्नालाल के सम्मान में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 41 वर्षों से अधिक समय तक निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ सेवा देने के बाद वे 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।पन्नालाल ने 31 अक्टूबर 1985 को अविभाजित मध्यप्रदेश के विशेष सशस्त्र बल में भर्ती होकर लगभग 41 वर्ष 3 माह तक देश और समाज की सेवा की। अपने लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व क्षमता की मिसाल पेश की।
विदाई कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक परंपराओं के अनुरूप हुई। अफसरों और जवानों ने इंद्रावती नदी में स्नान कर मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके पश्चात कसौली कैंप परिसर में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, जवान एवं स्टाफ उपस्थित रहे।समारोह का आयोजन एसपी (आईपीएस) गौरव राय एवं आईपीएस राजेश कुकरेजा के निर्देशन में, सेनानी प्रथम बटालियन द्वारा किया गया, जिसमें विशेष वेलफेयर एवं सम्मान कार्यक्रम शामिल रहा।इस अवसर पर कसौली कैंप का नया प्रभार कंपनी कमांडर घनश्याम सिंह को सौंपा गया। घनश्याम सिंह ने पन्नालाल को श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया, जबकि अन्य अफसरों और जवानों ने पुष्पहार एवं गुलदस्ते भेंट किए।कंपनी कमांडर घनश्याम सिंह ने पन्नालाल के अनुशासन, नेतृत्व और कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए कहा कि उनका सेवाकाल जवानों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। वहीं पन्नालाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए जवानों से ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन मां दुर्गा मंदिर में दर्शन और भजन के साथ हुआ।