पंजाब 21 जनवरी (दैनिक खबरनामा) पंजाब चंडीगढ़/राज्य।
प्रदेश में अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत 1200 पुलिस टीमों का गठन कर 12,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों को फील्ड में उतारा गया है, ताकि संगठित अपराध, गैंगस्टर गतिविधियों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ा जा सके।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन प्रहार को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। बीते दिन की कार्रवाई में पुलिस ने कुल 1314 गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों (एसोसिएट्स) को राउंडअप किया था। वहीं, आज अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 1186 गैंगस्टर सहयोगियों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस प्रकार, केवल दो दिनों में ही 2500 से अधिक संदिग्धों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसे कानून-व्यवस्था के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया कि इस अभियान की सीधी निगरानी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कर रहे हैं। डीआईजी रेंज, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर स्तर के अधिकारी फील्ड में मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग और सुपरविजन कर रहे हैं, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके।अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टरों के ठिकानों, उनके सहयोगियों, संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक नेटवर्क से जुड़े लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। राउंडअप किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऑपरेशन प्रहार का उद्देश्य प्रदेश में भयमुक्त माहौल बनाना, अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि यह अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।