पंजाब 21 जनवरी( जगदीश कुमार) मोहाली में नगर निगम, जीएमएडीए और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र चलाया। फेज़-8बी, इंडस्ट्रियल एरिया और सेक्टर-62 में सड़कों के किनारे बने पक्के शेड, ढाबे, खाने-पीने की दुकानें और तंदूर हटाए गए। इस दौरान करीब 35 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए।इससे पहले फेज़-7 के रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्रों में करीब 100 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत की जा रही है।नगर निगम ने स्पष्ट किया कि निजी मकानों से सटी सरकारी जमीन का उपयोग केवल सौंदर्यीकरण के लिए ही किया जा सकता है। निगम ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कार्रवाई का खर्च संबंधित मालिकों से वसूला जाएगा।