चंडीगढ़ 22 जनवरी ( जगदीश कुमार) चंडीगढ़। रेलवे स्टेशन का नया और आधुनिक स्वरूप अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य, बार-बार बढ़ती डेडलाइन और यात्रियों के लंबे इंतजार के बाद स्टेशन का विशाल कॉनकोर्स और आधुनिक सुविधाएं अब आंशिक रूप से शुरू कर दी गई हैं।वीरवार को कॉनकोर्स के दोनों ओर लगी लिफ्टों की इंस्पेक्शन प्रक्रिया पूरी कर ली गई, जिसके बाद प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए कुल 8 लिफ्टें यात्रियों के लिए खोल दी गईं। इससे खासतौर पर बुजुर्ग यात्रियों, दिव्यांगों और बच्चों के साथ सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। इन लिफ्टों के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 6 तक आसानी से आ-जा सकेंगे। कॉनकोर्स के दोनों ओर 4-4 लिफ्टों का प्रावधान किया गया है।गौरतलब है कि यह विशाल कॉनकोर्स चंडीगढ़ और पंचकूला साइड को आपस में जोड़ता है। इसका आकार लगभग 72 मीटर × 80 मीटर रखा गया है, जो यात्रियों की आवाजाही को सुगम और सुविधाजनक बनाएगा। रेलवे के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार के अनुसार, स्टेशन के कुल निर्माण कार्य का करीब 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है, जबकि शेष फिनिशिंग व अन्य कार्य मार्च के अंत तक पूरे होने की संभावना है।
स्टेशन का निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव मिल सके। रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित इस प्रोजेक्ट की समय-सीमा पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है। वर्ष 2025 में अप्रैल, सितंबर और दिसंबर की डेडलाइन पूरी नहीं हो सकी थी, जबकि इससे पहले 2024 तक स्टेशन के तैयार होने की उम्मीद जताई गई थी।