राजस्थान 24 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) राजस्थान के डींग में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डीग स्थित विनायक गोपाल कृष्ण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डीग राजकीय चिकित्सालय में मरीजों एवं जरूरतमंदों को फल वितरित किए गए।संस्था के मंत्री दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा 23 जनवरी 2026 से इस सेवा मुहिम की शुरुआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के जन्मदिन,विवाह वर्षगांठ अथवा अन्य मांगलिक अवसरों पर जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
के लोगों की सहायता की जाएगी,ताकि समाज के प्रत्येक असहाय व्यक्ति की किसी न किसी रूप में सेवा की जा सके।फल वितरण कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. जितेंद्र सिंह फौजदार,डॉ.हेमराज गुर्जर, डॉ. राजेन्द्र चौधरी, डॉ. सोहित सिंघल, स्टाफ सदस्य योगेश बंसल, बच्चू सिंह, मोनिका, अमित सिंह सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी गिरधारी भाटी एवं दीपक तमोलिया उपस्थित रहे।