हरियाणा 25 जनवरी 2026( दैनिक खबरनामा ) हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-12ए के रैली गांव स्थित एक क्रेच से एक वर्षीय मासूम के अपहरण और निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को एक युवक खुद को बच्चे का पिता बताकर क्रेच से उसे ले गया और कुछ ही घंटों बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को बोरी में बांधकर सुखोमाजरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बरसाती नाले में फेंक दिया।शनिवार सुबह करीब 10:37 बजे आरोपी युवक क्रेच पहुंचा और खुद को बच्चे का पिता बताकर मासूम को साथ ले गया। पूरी घटना क्रेच में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जब क्रेच संचालिका ने बच्चे की मां से संपर्क किया तो उसने साफ कहा कि उसने किसी को बच्चा लेने नहीं भेजा है। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।मां का फोन हुआ बंद, बढ़ा शक मुबारकपुर निवासी महिला शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे अपने बच्चे को क्रेच छोड़कर गई थी। कुछ देर बाद उसने फोन कर बताया कि उसका बैग क्रेच में ही छूट गया है, जिसमें करीब 900 रुपये थे। इसके कुछ ही समय बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। इसी बीच आरोपी युवक क्रेच पहुंचा और मासूम को लेकर फरार हो गया।
रात 12 बजे नाले से मिला शव दिनभर तलाश और जांच के बाद शनिवार देर रात करीब 12 बजे सुखोमाजरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बरसाती नाले से बच्चे का शव बोरी में बंधा हुआ बरामद किया गया। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सेक्टर-6 की मोर्चरी में रखवाया गया है।आरोपी गिरफ्तार, इंस्टाग्राम से जुड़ा कनेक्शन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिंजौर निवासी आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की बच्चे की मां से इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई थी, जो बाद में नजदीकियों में बदल गई। बताया जा रहा है कि मासूम उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसी वजह से आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।रविवार को होगा बड़ा खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
एसएचओ हरिराम ने बताया,क्रेच संचालिका की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। बच्चे की सकुशल बरामदगी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया जाएगा।इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे पंचकूला में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हरियाणा छोटे अपराधों में अदालत से राहत, सरकार ने ‘हरियाणा जन विश्वास संशोधन अधिनियम 2025’ लागू किया

चंडीगढ़ 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने आम नागरिकों…
Share to :

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 15वीं बार जेल से बाहर, सिरसा स्थित डेरा पहुंचा

सिरसा 5 जनवरी( दैनिक खबरनामा )डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम…
Share to :

शहजादपुर में जेसीबी से खोदाई बनी आफत, पड़ोसी प्लॉट की खुदाई से दो मंजिला दुकान झुकी, बड़ा हादसा टला

हरियाणा 14 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) हरियाणा शहजादपुर में पुराने बस स्टैंड…
Share to :

हरियाणा में बड़ा बुलडोजर एक्शन 21.5 एकड़ में फैली 6 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, 27 निर्माणाधीन ढांचे गिराए

अंबाला 3जनवरी (दैनिक खबरनामा)हरियाणा के अंबाला जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ…
Share to :