उत्तर प्रदेश 27 जनवरी (दैनिक खबरनामा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरछा नदी के पास अज्ञात कारणों के चलते एक भाई और बहन ने ज़हर खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की गहन जांच की जा रही है।एक साथ भाई–बहन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है।अगर चाहो तो मैं इसे और ब्रेकिंग स्टाइल, शॉर्ट न्यूज, या वीडियो स्क्रिप्ट फॉर्मेट में भी बना दूँ।