चंडीगढ़ 27 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ नगर निगम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से शहर की पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक और नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेक्टर-22 स्थित नगर निगम पार्किंग स्थल पर ‘MC One Pass’ स्मार्ट पार्किंग सिस्टम की शुरुआत की। इस डिजिटल पार्किंग पहल का औपचारिक उद्घाटन मेयर हरप्रीत कौर बबला द्वारा किया गया। यह योजना चंडीगढ़ में स्मार्ट और पारदर्शी शहरी परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
उद्घाटन अवसर पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि ‘MC One Pass’ योजना का उद्देश्य शहर की पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल, कैशलेस और पारदर्शी बनाना है। इससे न केवल नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि नगर निगम के लिए भी पार्किंग प्रबंधन अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नियमित रूप से पार्किंग का उपयोग करने वाले लोगों को कम लागत में मासिक पास उपलब्ध कराया जा रहा है।योजना के अंतर्गत दोपहिया वाहनों के लिए 250 रुपये तथा चारपहिया वाहनों के लिए 500 रुपये में मासिक पार्किंग पास जारी किया जाएगा। यह दरें आम नागरिकों और रोज़ाना शहर में आवागमन करने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं। इससे पार्किंग शुल्क को लेकर लोगों को राहत मिलेगी और बार-बार भुगतान की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी दी कि यह योजना केवल निजी वाहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि पीले नंबर प्लेट वाले वाणिज्यिक चारपहिया वाहनों को भी इसके अंतर्गत शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक समावेशी और सुधारात्मक पहल है, जो मैन्युअल हस्तक्षेप को कम करेगी, नकद लेन-देन समाप्त करेगी और पार्किंग व्यवस्था में पारदर्शिता लाएगी।आयुक्त ने बताया कि मासिक पार्किंग पास नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा संचालित सभी पार्किंग स्थलों पर मान्य होगा। इनमें एलांते मॉल के सामने स्थित सतही पार्किंग, सेक्टर-17, सेक्टर-22 और सेक्टर-35 की पार्किंग, सुखना लेक पार्किंग, सेक्टर-17 की मल्टी-लेवल पार्किंग सहित अन्य अधिसूचित एमसी पार्किंग स्थल शामिल हैं। इससे नागरिकों को पूरे शहर में एक समान और सुविधाजनक पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।योजना के तहत नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर अपना मासिक पार्किंग पास आसानी से बना सकते हैं। यह क्यूआर कोड नगर निगम चंडीगढ़ और बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट, पार्किंग स्थलों और समाचार पत्रों में उपलब्ध कराया गया है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से नागरिकों को किसी भी कार्यालय में जाकर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।इस अवसर पर नगर निगम के विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त डॉ. इंदरजीत, क्षेत्रीय पार्षद दमनप्रीत सिंह, अन्य पार्षद, सेक्टर-22डी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष परवीन दुग्गल, चंडीगढ़ ब्योपार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार शर्मा, व्यापारी प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।