मध्य प्रदेश 28 जनवरी 2026 ( दैनिक खबरनामा) मध्य प्रदेश रेल सुविधा की मांग अब सिर्फ मांग नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। शंकरपुर-भदौरा रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने और इंटरसिटी ट्रेन के स्थायी ठहराव की मांग को लेकर सीधी जिले के भदौरा में बुधवार को रेल रोको आंदोलन उग्र हो गया।जेल भरो आंदोलन के अगले चरण के रूप में शुरू हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी आनंद सिंह (ददुआ) ने किया। आंदोलन के दौरान आक्रोशित नागरिकों ने भदौरा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी को रोक दिया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग रेलवे पटरियों पर बैठ गए, जबकि कई लोग पटरियों पर लेटकर विरोध दर्ज कराने लगे।हालांकि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जनता के तेवर बेहद सख्त और निर्णायक नजर आए। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा।रेल यातायात बाधित होने से रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन में हलचल मच गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से बातचीत की कोशिश की।अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश में उठी इस मजबूत आवाज़ पर रेलवे प्रशासन कब और क्या ठोस फैसला लेता है।