हरियाणा 28 जनवरी 2026 ( दैनिक खबरनामा ) हरियाणा के पंजाब नेशनल बैंक पलवल (PNB) में करोड़ों रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक के एक सीनियर मैनेजर ने फर्जी खातों और जाली दस्तावेजों के जरिए करीब 2.70 करोड़ रुपये का गबन कर लिया। आंतरिक ऑडिट में गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने आरोपी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। मामले में गदपुरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।15 फर्जी कस्टमर आईडी, 12 से ज्यादा खाते पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अभिषेक गर्ग, तत्कालीन सीनियर मैनेजर के रूप में हुई है। वह वर्ष 2018 से 2021 के बीच धतीर (पलवल), सेक्टर-17 फरीदाबाद और मानव रचना फरीदाबाद शाखाओं में तैनात रहा। इस दौरान उसने अलग-अलग नामों पर 15 फर्जी कस्टमर आईडी तैयार कीं और उनके आधार पर 12 से अधिक फर्जी बैंक खाते खुलवाए।
जाली दस्तावेजों से लोन मंजूर कराए आरोप है कि अभिषेक गर्ग ने इन खातों के लिए फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया। खातों में दिखावटी लेन-देन कर उन्हें सक्रिय दर्शाया गया और फिर अलग-अलग शाखाओं से करीब 2.70 करोड़ रुपये के लोन मंजूर करवा लिए।रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर निकाली नकदी
लोन की राशि को आरोपी ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया और बाद में नकद निकालकर रकम हड़प ली।
ऑडिट में खुला राज, पुलिस जांच में जुटी बैंक के आंतरिक ऑडिट के दौरान इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया और पुलिस में शिकायत दी। गदपुरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, जालसाजी और रिकॉर्ड में हेराफेरी की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।