उड़ीसा 28 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) उड़ीसा धान मंडियों के देर से खुलने और बिक्री में कथित गड़बड़ियों से परेशान किसानों का गुस्सा आज सड़कों पर दिखा। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नाम पर जुर्माना और टाटा पावर स्मार्ट मीटर को लेकर आरोपों के बीच नव निर्माण किसान संगठन ने सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ओडिशा बंद का आह्वान किया। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को प्रभावित न करने की अपील की गई।कालाहांडी के धर्मगढ़ ब्लॉक में बंद का व्यापक असर दिखा। NH-26 को नव निर्माण किसान संगठन के साथ BJD, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और OBC किसान मंच ने जाम किया। बसें, ट्रक और चारपहिया वाहन घंटों खड़े रहे। बाजार और सरकारी दफ्तर बंद रहे।आंदोलन में BJD ब्लॉक प्रेसिडेंट डाकेश्वर लहाजल, OBC किसान मंच डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डंबरुधर लहाजल, कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट प्रेमलाल सागर और सीनियर कांग्रेस लीडर तुषार रंजन पट्योशी शामिल रहे।