चंडीगढ़ में 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) चंडीगढ़। इंडस्ट्रियल एरिया के पास दरिया इलाके में गुरुवार तड़के एक ऑटो-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना तड़के करीब 1 बजे दरिया स्थित जेपी होटल के पास की बताई जा रही है।मृतक की पहचान अरुण तिवारी (35) निवासी डाडवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अरुण तिवारी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नाइट शिफ्ट करने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका उसी इलाके के एक अन्य ऑटो चालक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि दूसरे ऑटो चालक ने अरुण तिवारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि घटना में और कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।